आतिशबाजी की दुकानों का एस डी एम व सी ओ ने किया निरीक्षण

Oct 11, 2025 - 18:13
 0  5
आतिशबाजी की दुकानों का एस डी एम व सी ओ ने किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) दीपावली पर्व पर आतिशबाजी होना लाजमी है लेकिन त्यौहार पर कोई घटना घटित न हो जाये इसके लिए चाक चौबंद व्यबस्था रखना भी आवश्यक है इन्हीं व्यबस्थाओं के मद्देनजर दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने धनुतालाब पर लगाई आतिशबाजी की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए जिसमें सुरक्षा व्यबस्था के लिहाज से अग्निशमन उपकरण पानी बालू एवं वेरीकेटिंग आदि का अवलोकन करते हुए किसी भी खरीददार द्वारा व दुकानदार द्वारा टेस्टिंग के लिए बारूद न चलाये जाने के निर्देश दिए वहीं बाहनों को वेरीकेटिंग के बाहर ही खड़ा करके दो चार ग्राहकों को ही अंदर आने की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए जिससे दुकानों पर एक दम से भीड़ इकट्ठी न हो वहीं बच्चों को बिल्कुल बारूद न दी जाए क्योंकि जरा सी भूल किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है क्योंकि पूर्व में इन्हीं कमियों के चलते एक बड़ी दुर्घटना हो चुकी है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह सदर लेखपाल अखलेश कुशवाहा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow