अक्टूबर तक बारिश होने की वजह से नदियों से बालू खनन के कार्य में हो रही देरी।

Oct 11, 2025 - 19:15
 0  7
अक्टूबर तक बारिश होने की वजह से नदियों से बालू खनन के कार्य में हो रही देरी।

कालपी (जालौन) अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक बरसात होने की वजह से इस बार कालपी तहसील की नदियों के बालू खदानों में खनन कार्य देरी से शुरू हो पा रहा है

विदित हो कि कालपी तहसील क्षेत्र के यमुना तथा बेतवा नदियों के अलग-अलग ग्रामों तथा खंडों से दर्जन भर खदानों में खनन का कारोबार होता है। क्योंकि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक शासन के नियमों के तहत नदियों से बालू खनन का काम तीन माह के लिए बंद रहता है। 1 अक्टूबर से नदियों से खनन का कार्य शुरू हो जाना चाहिए। लेकिन मेन सड़क से खदानों तक पहुंचाने के लिए अस्थाई मार्ग को खदान संचालक बनवाते हैं। बताते हैं कि बेतवा नदी के भेड़ी खुर्द खंड 4 पथरेटा खंड 1व 5 क्योटरा खंड 3 व 5 काहटा की खदानों के लिए गाड़ियां पहुंचने के लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है। इसी प्रकार यमुना नदी की तारीबुल्दा खदान में भी गाड़ियों के लिए रास्ता नहीं बनने की वजह से खनन का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। कई स्थानों में भंडारित बालू की बिक्री चल रही है। जो समाप्त की ओर है। बालू खदान की सड़कों की तैयारी के लिए खनन संचालक पूरी शिद्दत से जुटे हैं। 

फोटो - फाइल फोटो बालू खदान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow