दरिद्र नारायण सेवा समिति ने दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों को वितरित किये बस्त्र व सामग्री

Oct 18, 2025 - 19:08
 0  16
दरिद्र नारायण सेवा समिति ने दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों को वितरित किये बस्त्र व सामग्री

कोंच (जालौन) मुहल्ला गोखले नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति में दिन शनिवार को दीपावली पर्व पर दरिद्र नारायण सेवा समिति ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच दीपावली के उपहार वितरित किए गए कार्यक्रम में 50 महिलाओं और 50 पुरुषों को नए कपड़े तेल साबुन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं दी गईं इसके साथ ही प्रत्येक महिला पुरुष को 100 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति सिंह ने सर्व प्रथम भोले शंकर की पूजा अर्चना कर गरीबो को अपने हाथों से भोजन परोसा फिर उन्होंने जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की इस अवसर पर समिति के प्रमुख करोड़े लाल यादव ‘बाबूजी’, आयुष यादव और राशिद अहमद ने बताया कि गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही समिति का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि दीपावली का असली सुख तभी है जब हर घर में उजाला पहुंचे और कोई भी परिवार इस पर्व पर वंचित न रहे।

मुख्य अतिथि एसडीएम ज्योति सिंह ने समिति के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं। कोतवाल अजीत सिंह ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और मानवीय भावना मजबूत होती है। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संदेश देते हुए ‘लोकल फॉर वोकल’ को अपनाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर दरिद्र नारायण सेवा समिति के सदस्य प्रो वीरेन्द्र सिंह हाजी मुहम्मद अहमद केशव बबेले हाजी सेठ नासिर खान रज्जाक अंसारी राजू अग्रवाल विज्ञान सीरोठिया गजराज सिंह सेंगर राजीव अग्रवाल मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow