आम रास्ते मे दीवाल बनाकर रास्ता किया अवरुद्ध

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम गोरा करनपुर निवासिनी गीता पत्नी राजेंद्र ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के ही निवासी कृपा राम पुत्र मनोरे ने आम रास्ते में दीवार बना ली है जिससे रास्ता बंद हो गया है जिसकी शिकायत लेखपाल से भी की थी लेकिन लेखपाल ने भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है गीता ने प्रभारी अधिकारी से जांच करवा कर उक्त अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






