बर्षों से खाली पड़े अखाड़े के खलीफा बने अमन बेग

Jul 28, 2023 - 17:27
 0  14
बर्षों से खाली पड़े अखाड़े के खलीफा बने अमन बेग

कोंच(जालौन) सागर तालाब का अखाड़ा कई बर्षों से बगैर सरपरस्त के रिक्त पड़ा हुआ था और खलीफा न होने के कारण ताजियों के दौरान अखाड़ा नहीं खिल पा रहा था जिस पर मुहल्लेवासियों ने मीर साहब अखाड़ा से संपर्क किया और खलीफा बनाने की कबायद शुरू कर दी जिस पर आम अहमती बनाते हुए दिन गुरुवार को सागर तालाब के मैदान में मीर साहब अखाड़ा के प्रतिनिधि की उपस्थिति में कटरा अखाड़ा के खलीफा सैय्यद नजर अली ने अमन बेग को पगड़ी बांधकर खलीफा पद से नवाजा कार्यक्रम में हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया क्योंकि अखाड़े की रश्म अदायगी में समस्त गद्दी नसीनों को आमंत्रित किया जाता है जिसमें मंचस्थ रहे नर्सिंग मन्दिर के महंत महंत सुदर्शन दास स पा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर हाजी रहम इलाही बसुरुद्दीन काजी हाजी आरिफ अली शाह हाजी रज्जन वेग आदि उपस्थिति रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम मंचस्थ अतिथियों का अमन बेग ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर हाजी आरिफ अली शाह ने बोलते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व मातमी पर्व है जिसे अदबो एहतराम के साथ मनाएं आज हमारे हसन व हुसैन ने अपनी उम्मत के खातिर शहीदी दी थी जिनकी याद में यह पर्व मनाया जाता है इस दौरान हाजी रहम इलाही हाजी मेंहदी हसन हाजी आरिफ अली शाह हाजी रज्जन बेग समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर नगर अध्यक्ष सभाषद अमित यादव सभाषद समसुद्दीन मंसूरी मनोज इकडया रघुवीर कुशवाहा काजी बसरूद्दीन कड़ू मामा हाफिज मुहम्मद साबिर मुहम्मद उमर सिद्दीकी जावेद अली लियाकत अली महमूद अली अतीक अहमद शेखू जलील राईन सेठ कमरुद्दीन मंसूरी मुसब्बर अली इकरार अहमद महबूब अहमद ववलू इरफान आमिर अली मन्नू पेंटर कल्लू कटरा इकबाल पहलवान सोबी मंसूरी उमर मंसूरी सईद मंसूरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow