ट्यूशन पढ़ने गए लापता किशोर को मंडी चौकी इंचार्ज ने झाड़ियों से किया बरामद
कोंच (जालौन) थाना कैलिया के ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी हाल निवास नगाइच बगीचा मुंसिफी के बगल में निवासी जीतेन्द्र पुत्र गिरधारी ने दिन शनिवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं मुंसिफी के बगल में सिद्धान्त गुर्जर के मकान में किराए से रहता हूँ और मजदूरी करके उनका भरण पोषण व पढ़ाई लिखाई अपने बच्चों की कराता हूँ।
घटना दिनांक 25 अक्टूबर 2025 सुबह करीब 7 बजे की है जब मेरी पुत्री निशा उम्र करीब 14 बर्ष पुत्र लव व कुश उम्र करीब 11 बर्ष तीनों बिनोद कुमार निरंजन एडवोकेट की पुत्री के पास ट्यूशन पढ़ने गए थे तो मेरी पुत्री निशा व पुत्र कुश ट्यूशन पढ़ने लगे लेकिन पुत्र लव शाम को।पढ़ने की बात कहकर घर चला आया जब मेरे दोनों बच्चों घर ट्यूशन पढ़कर घर आये और मैने लव के बारे में पूंछा तो उन्होंने बताया कि वह तो ट्यूशन से भाग आया था उक्त के सम्बन्ध में जीतेन्द्र ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए गुमसुदगी दर्ज किये जाने की मांग की थी जिस पर कोतवाल ने तत्काक ही संज्ञान लेते हुए मंडी चौकी इंचार्ज नितेश कुमार एवं उनके सहयोगियों को किशोर की तलाश में लगा दिया जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो घण्टे की मशक्कत के बाद लब को मुहल्ले में झाड़ियों से बरामद कर लिया और उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया पूंछ तांछ के दौरान बच्चे ने बताया कि उसे किसी ने आवाज दी थी जिस पर वह उसी दिशा में चला गया था बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों में खुशी लहर दौड़ गयी और उन्होंने पुलिस की सक्रियता की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?
