दबंगों ने चाकू मारकर युवक को किया लहू लुहान
कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला प्रताप नगर निवासिनी कंचन कुशवाहा पत्नी कमल कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 24 अक्टूबर 2025 समय शाम करीब 5.30 बजे की है जब मेरे पति कमल कुशवाहा घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी इन्नू उर्फ माता प्रसाद पुत्र मंजीते कुशवाहा व आकाश पुत्र माता प्रसाद निवासी मुहल्ला प्रताप नगर आये और मेरे पति को अपने साथ बगीचे में रवि अहिरवार के प्लाट में ले गए और उनके साथ चाकू लाठी व डंडों से मारपीट की जिससे उनके चेहरे व सर पर गम्भीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गए मुहल्ले बालों के आ जाने पर उक्त लोग गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए कंचन की तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
