15 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ा गया अभियुक्त

कोंच(जालौन) कोतवाली के बरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह अपने हमराही कांस्टेविल के साथ शांति व्यबस्था व अवैध शराब पकड़ों अभियान के तहत गस्त पर मामूर थे और मंडी गेट से गुजर रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक युवक पर पुलिस की नजर पड़ी जो हाँथ में पिपिया लिए हुए था जिसे रोककर पुलिस ने पिपिया को खोलकर देखा तो उसमें 15 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सतीश रायकवार पुत्र राकेश रायकवार निबासी मुहल्ला सुभाष नगर बताया जिसे पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 185/23 धारा 60 आवकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






