तहसील स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
कोंच(जालौन) मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में दिन सोमवार को दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन व पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल के माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर और खेल ध्वज फहराकर किया और खेल कार्यक्रमों को गति प्रदान की जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात एन सी सी कैडिट द्वारा मार्च पास्ट देकर सलामी दी गयी इस प्रतियोगिता में दौड़ लम्बीकूंद ऊंचीकूंद गोला व डिस्क फेंक भाला फेंक 100/200मीटर की दौड़ सीनियर जूनियर व सब जूनियर तीन श्रेणियों में रखकर प्रतियोगिता करायी गयी इस दौरान विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि खेल मन व मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और खिलाड़ी को स्वयं को स्थापित करने का एक अच्छा माध्यम भी है स्कूल सिर्फ वच्चों शिक्षा ही नही देता वल्कि देश समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने में मौका देते हुए उन्हें संस्कारित बनाता है इसी कड़ी में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार जीत से बड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होता है और इसका महत्व केवल स्कूल तक ही नही पूरे जीवन मे भी होता है और विद्यालय के खेल स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित करते है उक्त प्रतियोगिता में तहसील स्तर के बिद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा विजयी प्रतिभागियों को घोषित किया जाएगा इस निर्णायक मंडल में एस आर पी इंटर कालेज से एस पी सिंह जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव से जीतेन्द्र कुमार श्री कृष्ण इंटर कालेज पिरोना से चंद्रभान सिंह यादव सेठ वृंदावन इंटर कालेज से अरविंद राजपूत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से बिनय कुमार झाँ सद्गुरु इंटर कालेज चांदनी से सर्वेश कुमार जनता इंटर कालेज अकनीबा से गजराज सिंह शामिल है इस दौरान श्री सदगुरू इंटर कालेज चांदनी प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति एस आर पी इंटर कालेज प्रधानाचार्य आशीष कुमार जमरोही खुर्द प्रधानाचार्य राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव मनोज कुमार दुबे अमर चन्द्र महेश्वरी इंटर कालेज प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सरस्वती वालिका बिद्या मन्दिर प्रधानाचार्य नीरज कुमार दुबे जनता इंटर कालेज अकनीबा प्रधानाचार्य अजीत कुमार कमला नेहरू वालिका इंटर कालेज से अनामिका नाथूराम पुरोहित इंटर कालेज से संगीता व डॉ बंदना महावीर इंटर कालेज सामी से दुर्गा प्रसाद जीतेन्द्र सिंह सेंगर साकेत शांडिल्य नरेंद्र परिहार मदन मोहन रावत विजय वर्मा अवनीश लोहिया अतुल कुमार अनुपम शर्मा नंदन कुमार रविन्द्र कुमार मैथली शरण विवेक दुवेदी आदि मौजूद रहे।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागी
*कोंच*(जालौन)मुहल्ला गांधी नगर स्थित एस आर पी इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय तहसील स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग सीनियर में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर से धर्मेंद्र राठौर और द्वितीय महावीर इंटर कालेज सामी से राजीब सिंह 200 मीटर दौड़ सीनियर वालिका में प्रथम श्री कृष्ण इंटर कालेज पहाडग़ांव से वैष्णवी व द्वितीय पर निधि और तृतीय पर जिला परिषद इंटर कालेज से रिया वहीं गोला फेंक सब जूनियर बालक प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर से कन्हैया यादव द्वितीय श्री सदगुरू इंटर कालेज चांदनी से सागर और तृतीय सरस्वती विद्या मंदिर से अभय प्रताप 200 मीटर दौड़ सब जूनियर वालिका में प्रथम नाथूराम वालिका इंटर कालेज से अलीशा नवाज द्वितीय शालू शाक्य वहीं गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर से कंधर्ब द्वितीय अभिमन्यु इंटर कालेज कैलाश नगर से प्रिंस और सरस्वती विद्या मंदिर से तृतीय स्थान पर वासु सागर वहीं गोला फेंक सीनियर बालक प्रतियोगिता में प्रथम महावीर इंटर कालेज सामी से राजीब सिंह द्वितीय व तृतीय सेठ वृंदावन इंटर कालेज से शिवम कुशवाहा व विवेक और सरस्वती विद्या मंदिर से अरमान मंसूरी सब जूनियर बालक 200 मीटर फाइनल में प्रथम व द्वितीय श्री सदगुरू इंटर कालेज चांदनी से
प्रयांशु व सागर और तृतीय स्थान पे सेठ वृंदावन इंटर कालेज से अभिषेक सक्सेना जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ फाइनल में प्रथम जनता इंटर कालेज अखनीबा से आकाश द्वितीय अमर चन्द्र इंटर कालेज से आशीष कुमार व तृतीय सद्गुरु इंटर कालेज चांदनी से सुल्तान सिंह 100 मीटर दौड़ फाइनल वालिका में प्रथम कमला नेहरू वालिका इंटर कालेज से मैगी द्वितीय व तृतीय गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमर्सेना से नेन्शी व रागिनी वहीं सब जूनियर 100 मीटर दौड़ फाइनल में प्रथम सेठ वृंदावन इंटर कालेज से अनुज पटेल द्वितीय सद्गुरु इंटर कालेज चांदनी से प्रयांशू और तृतीय जनता इंटर कालेज अखनीबा से सुहाग गौतम सीनियर वालिका 100 मीटर फाइनल में प्रथम जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव से रिया चंदेल द्वितीय श्री कृष्ण इंटर कालेज पिरोना से वैष्णवी और तृतीय स्थान पर सेठ वृंदावन इंटर कालेज से आरती रहीं।
What's Your Reaction?