विधुत विभाग एवं बिजलेन्स टीम ने चलाया गांव में कटिया धारकों को पकड़ो अभियान
कोंच (जालौन) -ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए अब विधुत विभाग के कर्मचारी गाँव की ओर जाने लगे है रविवार को ग्राम बिरगुवा और बरोदा में विधुत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की चेकिंग की तो उन्हें आधे से अधिक गाँव मे कटिया धारक दिखाई दिये उन्होंने 12 कटिया धारकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर ग्रामीणो से बिजली चोरी नही करने की अपील की।
शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में बिजली की चोरी अधिक की जा रही है इसकी जानकारी विधुत विभाग के आलाधिकारियो को भी है लेकिन विभाग के अभियन्ता गाँव मे जाकर विजली की चेकिंग करना नहीं चाहते अब जब विधुत विभाग बकाया पड़ी धनराशि बसूलने का अभियान चला रहा है तो ऐसे में विधुत अभियंताओं को गाँव से भी राजस्व बसूलना पड़ रहे है जहां भी अधिकारी जा रहे है वहा उन्हें कटिया धारकों की संख्या भी बड़ी मिल रही है विकास खण्ड के ग्राम विरगुवा और बरोदा में विद्युत विभाग की बिजलेंस की टीम पहुची तो उन्होंने 12 कटिया धारकों को पकड़ा उनकी बायरिंग जप्त कर ली अवर अभियंता अमन पांडेय ने बताया कि 12 ग्रामीण अवैध कटिया डालकर बिजली का प्रयोग करते हुए पाए गए है जिनके विरुद्ध कोतवाली में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोको अभियान में और तेजी लाई जाएगी इस मौके पर बिजलेंस टीम के जेई संजय कुमार,अवर अभियंता अंकित साहनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?