बैरिंग टूटने से ट्राली सड़क पर पलटी
कोंच (जालौन) इंटरलॉकिंग ईंटा लादकर ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था और जैसे ही ग्राम लोना के नजदीक पहुंचा तो ट्राली के पहिये की बैरिंग अचानक से टूट गयी और ट्राली इंटर लॉकिंग ईंटा सहित सड़क पर धड़ाम हो गयी जिससे आधी से अधिक सड़क पर इंटर लॉकिंग के ईंटे फैल गए और सुगम यातायात बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को इंटर लॉकिंग ईंटा भरकर ट्रैक्टर कोंच से कमसेरा जा रहा था और ग्राम लोना के नजदीक ट्राली के पहिये की बैरिंग टूट गयी जिससे ट्राली सड़क पर गिर गयी और इंटर लॉकिंग ईंटा सड़क पर बिखर गए लेकिन चालक ने कुशलता दिखाते हुए ट्रैक्टर को नियंत्रित कर लिया और जनहानि होने से बचा लिया जैसे ही राहगीरों एवं ग्रामीणों ने घटना को देखा तो वह दौड़ पड़े और उन्होंने ट्राली को सीधा कराकर इंटर लॉकिंग ईंटों को सड़क से किनारे कराया तब कहीं जाकर सुगम यातायात चालू हो सका।
What's Your Reaction?
