ठेकेदार के घटिया निर्माण के खिलाफ सभासद ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
कोंच(जालौन) जमाना बदल गया है जब पदेन व्यक्ति को ही अपने अधिकारों के हनन होने पर उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है तो आम जन मानस की सुनने वाला कौन है जबकि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भृष्टाचार विहीन सत्ता है और राम राज्य आ रहा है क्या यही रामराज्य की परिकल्पना है मामला मुहल्ला गांधी नगर बार्ड नम्बर से सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा का है जब उनके बार्ड में स्थित बाल्मीकि बस्ती में ठेकेदार द्वारा इंटर लॉकिंग का कार्य मानक विहीन कराया जा रहा है जब सभाषद ने ठेकेदार से गिट्टी व डस्ट के प्रयोग की बात कही तो ठेकेदार ने दबंगी दिखाते हुए मानक विहीन कार्य किये जाने की बात कह डाली और बोला कि हमें इसी प्रकार के रोड डालने को कहा जा रहा है अब सक्षम अधिकारी ही बताएं कि एक निर्वाचित सभाषद की बात को ही जब ठेकेदार नहीं सुन रहा है तो आम जन मानस का क्या हाल होगा क्या यही राम राज्य है महेंद्र कुशवाहा ने उक्त के सम्बंध में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना पत्रदेते हुए ठेकेदारद्वार मानक विहीन निर्माण कार्य की जांच कराकर मानक के अनुसार रोड डलबाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?