पत्रकारों ने शोक सभा कर गोलोकवासी पं.रमेश तिवारी को दी श्रद्धाजंलि

कोंच(जालौन) बरिष्ठ पत्रकार पं. रमेश तिवारी के गोलोकवासी हो जाने पर पूरा पत्रकार संगठन व्यथित है उनकी आत्म शांति हेतु दिन शनिवार को तहसील के समीपस्थ पालिका द्वारा विकसित सरोजनी नायडू पार्क में एक शोक सभा का आयोजन बरिष्ठ पत्रकार प्रिया शरण नगाइच की अध्यक्षता में कई गयी जिसमें गोलोकवासी पं. रमेश तिवारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी इस अवसर पर संतोष कुमार निरंजन संपादक आजतक मीडिया,पं. विष्णु चतुर्वेदी पं. पवन तिवारी सन्तोष सोनी अरबिंद कुमार दुबे डॉ सिराजुद्दीन काजी पुष्पेंद्र दुवेदी जीतू सोनी सद्दाम हुसैन जीशान राईन राहुल पाटकर मनोज अहिरवार जान मुहम्मद इमरान अली निजामुद्दीन राज कुमार दोहरे सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






