मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर का बन बिभाग ने किया राष्ट्रीय सम्मान से अंतिम संस्कार

Nov 1, 2025 - 17:33
 0  138
मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर का बन बिभाग ने किया राष्ट्रीय सम्मान से अंतिम संस्कार

कोंच (जालौन) नदीगांव रोड पर दिन शनिवार को जब राहगीरों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को मृत अवस्था मे देखा तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और बन बिभाग को दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची बन बिभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवाया और पोष्ट मार्टम के उपरांत राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किये जाने की बात कही।

            प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीगांव रोड स्थित हाजी नसरुल्ला पेट्रोल पम्प के नजदीक राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मृत अवस्था में जब राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी सूचना पाकर ग्रीन गार्डन के पास मृत अवस्था मे पड़े मोर को बन बिभाग से बन दरोगा राजेश अस्थाना व फॉरेस्ट गार्ड शिबाजी ने पहुंचकर राष्ट्रीय पक्षी को अपने कब्जे में लिया और मृत्यु का कारण जानने के लिए पोष्ट मार्टम कराए जाने की बात कही टीम ने यह भी बताया कि यह हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और पोष्ट मार्टम के उपरांत राष्ट्रीय सम्मान के साथ इसका अंतिम संस्कार किया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई वन्य जीव या पक्षी घायल अथवा मृत अवस्था मे मिले तो तत्काल ही बिभाग को सूचना दें जिससे उचित कार्यवाही की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow