सद्गुरु धाम इंटर कालेज में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
कोंच(जालौन) नगर के समीपस्थ ग्राम चाँदनी स्थित शैक्षणिक संस्था सद्गुरु धाम इंटर कालेज में दिन शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनाई गई जिसमें सर्व प्रथम स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति ने वच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी का जन्म 12 जनवरी सन 1863ई.को कोलकाता में हुआ था और उनके पिता कोलकाता उच्च न्यायालय में बकील थे वहीं स्वामी जी का असली नाम नरेंद्र नाथ दत्त था जिन्हें नरेन के नाम से भी जाना जाता है और वह श्री राम कृष्ण परमहंस के शिष्य थे उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया बो समाज के सुधार के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे और चरित्र निर्माण एवं मूल आधारित शिक्षा पर जोर देते थे और उनके लेखों और भाषणों ने भारत की संस्कृति और आध्यात्मिक पहंचान को दुनिया भर में पहुंचाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसी लिए प्रत्येक बर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है जो स्वामी विवेकानंद की जयंती का प्रतीक है इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह सचिन्द्र पांडेय श्रवण तिवारी अनिरुद्ध कुशवाहा सर्वेश कुमार पवन तिवारी अनूप दुवेदी बीरेंद्र सिंह बिनीता देवी सुनीता गुप्ता राम कुमार मोतीलाल सहित छात्र एवं छत्रायें मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?