भूसा घर मे निकले अजगर का बन बिभाग ने किया रेस्क्यू
कोंच (जालौन) अजगर नाम की दहशत ही काफी होती है और जैसे ही परिवारीजनों ने भूसा भरते समय भूसा घर में अजगर को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए और ग्राम में हड़कम्प मच गया तुरंत ही बन बिभाग को अजगर होने की सूचना दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया के ग्राम कुदारी निवासी रामलाल पुत्र भवानी अपने घर मे बने भूसा घर से जानवरों को भूसा खिलाने के लिए भूसा निकाल रहे थे तभी अचानक से उनकी नजर अजगर सर्प पर पड़ी तो उनकी चीख निकल पड़ी चीख सुनकर परिवारीजन व पड़ोसी आ गए और उन्होंने विशालकाय अजगर को देखकर इसकी सूचना बन बिभाग को दी सूचना पाते ही मौके पर बन दरोगा राजेश अस्थाना औऱ बन रक्षक शिबाजी अपनी टीम के साथ पहुंच गए और बड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित ले जाकर जंगल मे छोड़ दिया वहीं अजगर के निकलने से पूरे ग्राम में हड़कम्प मचा रहा।
What's Your Reaction?
