शराबी पति से परेशान पत्नी ने सी ओ से की शिकायत
कोंच (जालौन) शराबी पति ने नशे के जोश में पत्नी के साथ इतनी मारपीट की कि वह चुटहिल हो गई और अपने को बचाने के लिए अपने नाबालिक बच्चों के साथ मायके चली गई और उसने पति के विरुद्ध थाना कैलिया में शिकायत की लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई जिस पर सी ओ को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
थाना कैलिया के ग्राम बरोदा कला निवासिनी हाल निवासी सिकरी व्यास थाना कोटरा राजवती पत्नी अखिलेश बरार ने दिन सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 29 अक्टूबर 2025 समय करीब सुबह 10 बजे की है जब मैं घर पर थी तभी मेरा पति अखलेश पुत्र किशोरी बरार शराब पीकर आया और मेरे साथ गाली गलौच करते हुए मुझे मारापीटा मेरा पति मेरे साथ आये दिन मारपीट करता रहता है और उपद्रव मचाकर मुझे परेशान करता है तब मैं अपनी 4 नाबालिग पुत्रियां व पुत्र के साथ अपने मायके ग्राम व्यास की सिकरी में रह रही हूं ससुराल से मैं एक साड़ी और बिना जेबरात के गयी थी और मैने दिनांक अक्टूबर 2025 को थाना कैलिया में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर पुलिस मेरे पति को पकड़ लायी थी और उसे छोड़ भी दिया अब मेरा पति मुझे झूठे केस में फसाना चाहता है राजवती ने सी ओ से उक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
