ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

Jul 19, 2025 - 20:14
 0  91
ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कूँडा निवासी राजवीर सिंह पुत्र हमीर सिंह ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान प्रधान मीनू के ससुर हैं और अपनी दबंगई के बल पर ग्राम के सारे कार्य कराते हैं और मजदूरों के स्थान पर ट्रैक्टर से चकरोड व सड़क का निर्माण कराते हैं और जो चुनिंदा मजदूर हैं उन्हीं से वह कार्य कराते हैं और उनको तसला व फावड़ा लेकर खड़ा करके फोटो निकाल लेते हैं और शासन को भेज देते हैं और सारा रुपया निकाल लेते हैं बहुत सारे फर्जी जॉब कार्ड बनाए हैं जिनका पैसा उक्त खा जाता है वहीं प्रतिदिन गायें भूख से मर रही हैं और गौशाला में मात्र 80 गायें हैं लेकिन प्रधान प्रतिनिधि 160 गायों का स्टीमेट शासन से वसूलता है इस तरीके के तमाम अवैधानिक कार्य उक्त के द्वारा किये जा रहे हैं इतना ही नहीं खाद्य के गड्ढों पर कब्जा कर मकान बनाये हैं जिसकी जांच सक्षम अधिकारी द्वारा करायी जाना अति आवश्यक है राजबीर ने प्रभारी अधिकारी से मकान ध्वस्त कराते हुए अवैध रकम की बसूली का आदेश पारित किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow