ग्राम अटा में पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन) विकासखंड के ग्राम अटा में पशुपालक विभाग उरई द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया जिसमें पशु पालकों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए पशु पालकों को पशुओं के रख रखाव और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी गयीं जिसमें मुख्य रूप से पशुओं का निशुल्क उपचार टीकाकरण औऱ आधुनिक तरीके से देखभाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया शिविर में एस डी एम ने श्यामा गाय को माला पहनाते हुए उसका तिलक किया और उसे अपने हांथों से गुण खिलाया वहीं शिविर में उपस्थित उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ग्रामीणों नेअपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र देते हुए उनके निस्तारण की मांग की जिसमें राम लखन पुत्र राम सिंह ने आवास एवं शौचालय और रानी पत्नी ज्ञान सिंह एवं चंदा देवी पत्नी हरीमोहन ने आवास से सम्बंधित प्रार्थना पत्र देते हुए जल्द से जल्द दिलाये जाने की मांग की है जिस पर एस डी एम ने खण्ड बिकास अधिकारी को संज्ञान लेने के लिए पत्राचार किया इस दौरान सी बी ओ डिप्टी सी बी ओ सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
