मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन) दिन बुधवार नदीगांव रोड स्थित अशोका गार्डन में भारतीय जनता पार्टी की विधान सभा मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूल चन्द्र निरंजन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भा ज पा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता प्रभारी अशोक जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट संयोजक बिबेक कुशवाहा विधान सभा प्रभारी अभय प्रताप राजावत सहित तीनों मंडलों के अध्यक्ष मंचस्थ रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने बोलते हुए बताया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी बैठक में बूथ प्रबंधन शक्ति केन्द्रों की समीक्षा और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई इसी कड़ी में मंचस्थ
अतिथियों ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को गांव-गांव व मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी अभियानों में पूर्ण समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया इस मौके पर नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल महामन्त्री राजेन्द्र दुबे ब्रजेन्द्र कुशवाहा कोषाध्यक्ष अनिल कपूर नगर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल धर्मेंद्र राठौर प्रदीप वर्मा नगर मंत्री शिवसिंह कुशवाहा अभिनव गलहोत विपिन पटेल अतुल मिश्रा बाबू राम पाल कृष्ण कुमार झा नदीगांव मंडल अध्यक्ष अनुराग खरे कोंच ग्रामीण सर्वेश कुमार सभासद सीमा चौधरी किरन पटेल कैथी अरुणा पटेल पनयारा सहित कार्यकता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
