मारपीट कर घर से भगाने का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला पटेल नगर ब्लॉक कॉलोनी के पास निवासिनी सायरा बानो पत्नी जाहिर ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं मेहनत मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाती हूं और उसी से अपना मकान कॉलोनी में बनवाया था लेकिन मेरे ससुराली लोग जेठ शहीद पुत्र वहीद जाकिर आबिर शाहिद पुत्रगण वहीद सोहेल पुत्र शहीद व जिठानी अफसाना पत्नी शहीद मुझे मकान में रहने नहीं देते हैं और मेरे मकान में तोड़फोड़ करते हुए गेट तोड़ दिया और गाली गलौच कर घर से भगा दिया और मैं किराए के मकान में रह रही हूं सायरा बानो ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?
