फरसा मारकर किया घायल
कोंच (जालौन) थाना नदीगांव के ग्राम गिद्वासा निवासी महेंद्र सिंह वर्मा पुत्र राम शंकर ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 8 नवंबर 2025 की है जब मैं अपने भतीजे रोहित वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम कुंअरपुरा के साथ ग्राम पचीपुरा से करीब 11 बजे मोटर साइकिल से जा रहा था और जैसे ही सूरज ज्ञान महाविद्यालय के पास पहुंचा तभी ग्राम कुंअरपुरा निवासी सोनू जाटव पुत्र वाल किशुन मोटर साइकिल से आया और अकारण हाँथ में लिए फरसे से रोहित के सिर में कईबार बार करके गम्भीर रूप से गायल कर दिया महेंद्र सिंह ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?
