समाधान दिवस में एस डी एम और सीओ ने सुनी फरियादियों की समस्यायें
नदीगांव (कोंच) -नदीगांव थाना परिसर में एसडीएम कोंच ज्योति सिंह,सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में थाना दिवस सम्पन्न हुआ!सुना फरियादियों की समस्याओं को!इस दौरान पांच शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया!जिसमें एक राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र का एस डी एम ज्योति सिंह ने संज्ञान में लिया और निस्तारण करवाया, फरियादियों की समस्याओं को सुनना और उन्हें न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता इसी दौरान सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद के निर्देशन में नदीगांव थाना प्रभारी शशि कांत चौहान ने एस एस आई राजकुमार चौधरी, सत्यदेव सिंह, देवेश तिवारी व लेखपाल नरेंद्र झा को मौके पर भेज कर निस्तारण करवाया!समाधान दिवस में पुलिस बिभाग से थाना प्रभारी शशि कांत चौहान, एस एस आई राजकुमार चौधरी, एस आई सत्यदेव सिंह,अखिलेश मिश्रा, हीरालाल राजपूत, लेखपाल नरेंद्र झा सहित शिकायतकर्ता उपस्थित रहें!
What's Your Reaction?
