जल जीवन मिशन के तहत महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
कोंच (जालौन)- जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना से जुड़े कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकास खण्ड कोंच के सभागार में सोमवार को प्रशिक्षण की शुरुआत की गई प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उक्त प्रशिक्षण में पहुँचे प्रतिभागियों को को राज्य प्रशिक्षण विदशु ने कहा कि हर घर नल योजना का उद्देश्य गांव के हर परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है उन्होंने ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि उन्हें जो किट दी जा रही है वह पानी की स्वच्छता जांच सकते है जिला समन्वयक वैभब वर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के अनुसार पाइप लाइन पेयजल योजनाओं का निर्माण एकल एवं बहुल पाइप योजना निष्पादन लागत अंशदान एवं निर्माण में सामुदायिक अंशदान और उसकी गणना आदि के बारे में बताया इस दौरान बीडीओ मानु लाल यादव एपीओ लोकेंद्र सिंह इशांत कुमार शिवम वर्मा बीरेन्द्र यादव देवेंद्र निरंजन प्रशान्त श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?