पुलिस ने बलात्कारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Nov 12, 2025 - 18:59
 0  6
पुलिस ने बलात्कारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच (नदीगांव) थाना नदीगांव पुलिस में दिन बुधवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 26 मार्च 2024 रात्रि में 10:00 बजे एक नाबालिग के घर जाकर बृजेंद्र दोहरे पुत्र माता प्रसाद निवासी ग्राम मोहम्मदपुरा थाना नदीगांव उम्र करीब 23 वर्ष द्वारा बलात्कार करते हुए अश्लील वीडियो बना ली थी और जब अभियुक्त को यह जानकारी हुई कि उक्त नाबालिगा की शादी घर वाले कहीं और कर रहे हैं तो उसने गुस्से में आकर बनाई हुई वीडियो नाबालिगा के पिता को दिखाते हुए बी डी ओ वायरल करने की धमकी दी जिस पर पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरोध मुकदमा संख्या 118/25 धारा 376/506 आई पी सी व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत कराया था जिसे पुलिस लगातार तलाश रही थी लेकिन अभियुक्त वृजेन्द्र लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया था जिस पर दिनांक 12 नबम्बर 2025 को शशिकांत चौहान प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स के साथ समय करीब 9.47 बजे घिलोर मोड से लगभग 2 सौ मीटर घिलोर ग्राम की तरफ से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक मोवाइल और 170 रुपये बरामद हुए जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow