बाइक चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर,गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

Dec 2, 2025 - 19:40
 0  70
बाइक चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर,गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

 कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के मारकंडेश्वर चौराहा के पास बेकाबू बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्गों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गंभीर हालत में बुजुर्ग को पहले जिला अस्पताल उरई और उसके बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वही मामले में घायल बुजुर्ग के पुत्र ने मंगलवार की दोपहर को पुलिस से शिकायत कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

वही जानकारी के अनुसार, कोंच कोतवाली क्षेत्र के गोखले नगर निवासी कलू पुत्र लाखन सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीती 30 नवंबर की शाम करीब 5 बजे मेरे पिता लखन सिंह पुत्र परमार्थ गल्ला मंडी से पैदल घर आ रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बेकाबू बाइक चालक ने मेरे पिता को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई हैं, पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया था। वही ग्वालियर में मेरे पिता का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल मामले में पीड़ित पुत्र ने पुलिस शिकायत करते हुए टक्कर मारने वाली बाइक चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट के मामले में चौकी इंचार्ज भीष्म पाल को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के आदेश दिए गए हैं और जल्दी टक्कर मारने वाले बाइक चालक को पकड़ लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow