पालिका अध्यक्ष व ईओ ने निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

Nov 14, 2025 - 19:03
 0  58
पालिका अध्यक्ष व ईओ ने निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

कालपी (जालौन) गौवंश के संरक्षण के लिए कालपी में निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव तथा अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को गुणवत्ता पूर्वक तरीके से जल्द कार्य निपटने के निर्देश दिए। 

विदित हो कि शासन की योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कालपी के बाहरी क्षेत्र किरतपुर मौजे की भूमि में कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए एक करोड़ 65 लख रुपए आवंटित किए गए थे। कान्हा गौशाला के निर्माण का दायित्व नगर पालिका परिषद को सौंपा गया था। कान्हा गौशाला के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। वही पालिका अध्यक्ष व ईओ निर्माण कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं। गोवंशों के लिए विशाल हॉल, भूसा स्टोर, चारा स्टोर, पानी की टंकियां, इंटरलॉकिंग समेत कई कक्षों का निर्माण कराया गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्य, ईओ अवनीश कुमार शुक्ला आदि अधिकारियों के साथ पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने घूम-घूम कर कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow