जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई बैठक

Aug 28, 2025 - 19:38
 0  57
जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई बैठक

कोंच (जालौन) आगामी 05 सितंबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर गुरुवार को कोतवाली में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आयोजन समिति के लोगों को खासतौर पर बुलाय गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने कहा कि जुलूस परंपरागत रूप से शांति के साथ निकालें और यह ध्यान रखें कि इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक न हो। 

कोतवाल ने जुलूस आयोजन समिति तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के लोगों से कहा जो डीजे जुलूस में शामिल हों उन्हें ताकीद करके रखें कि निर्धारित फ्रीक्वेंसी से ज्यादा न बजाएं अनुशासित रहें और अगर कहीं कोई दिक्कत है तो प्रशासन और पुलिस के साथ साझा करें जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर बनाए गए हाजी रहम इलाही कुरैशी ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा पुलिस और प्रशासन के साथ पूरा समन्वय बनाकर काम किया जाएगा उन्होंने बताया, 05 सितंबर को दोपहर 2 बजे से जीनतुल इस्लाम मस्जिद से जुलूस शुरू होगा और निर्धारित रूट पर चलकर शाम 8 बजे तक समापन हो जाएगा जुलूस में लगभग पांच से छह हजार की भीड़ रहने का अनुमान है इस दौरान जुलूस-ए-सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी काजी फईम शकील मकरानी सईद अहमद शमसुद्दीन मंसूरी उमर सिद्दीकी मुमताज अहमद सैफुल्लाह नन्नू कुरैशी हाजी मोहम्मद साबिर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow