बिधुत उपभोक्ता को ओ टी एस योजना का लाभ देते हुए किया गया सम्मानित
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिधुत मूल्य बकाया दारों को राहत देने के लिए ओ टी एस योजना चलायी जा रही है जिसके द्वारा उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफ कर बकाया राजस्व बसूल किया जा सके इसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिन बुधवार को बिधुत उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम अटा निवासी मंगल सिंह का करीब 1 लाख 49 हजार रुपये बिधुत मूल्य बकाया था जिनको बिभाग द्वारा ओ टी एस योजना का लाभ देते हुए 98 हजार रुपये से अधिक छूट का लाभ दिया गया और सिर्फ 49 हजार 9 सौ 5 रुपये बकाया बिधुत मूल्य के रूप में कराया गया वहीं मंगल सिंह की पहल पर बिधुत बिभाग द्वारा उनकी प्रशंसा करते हुए उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य एवं अवर अभियंता अंकित साहनी द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का बिधुत मूल्य बकाया है ऐसे उपभोक्ता ओ टी एस योजना का लाभ लें और आने वाली परेशानियों से बचें क्योंकि बगैर बिधुत मूल्य अदा किए कोई भी बिधुत उपभोक्ता बिधुत का प्रयोग नहीं कर पायेगा जिसके लिए बिभाग द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर बकायादारों के बिधुत संयोजन विच्छेद कर दिए जाएंगे।
What's Your Reaction?