तीन सदस्यीय टीम ने ग्राम पड़री में शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए निर्देश

Nov 19, 2025 - 18:41
 0  61
तीन सदस्यीय टीम ने ग्राम पड़री में शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में कुछ दिन पूर्व शिकायतों के निस्तारण के लिए एसडीम न्यायिक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ गए थे और अपने स्तर से संभावित समस्याओं का निस्तारण करवा दिया था लेकिन उच्च स्तर पर निस्तारित होने वाली समस्याओं के लिए जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्य टीम बनाकर दिन बुधवार को ग्राम पड़री भेजो और शिकायतों के निस्तारण की बात कही जिसमें आई हुई टीम ने सर्वप्रथम उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र अधूरा पाया गया क्योंकि उसमें प्लास्टर फर्श आदि नहीं हुए थे और बाउंड्री बाल का भी निर्माण नहीं हुआ था इसके बाद टीम ने खाद्य के गड्ढों की शिकायत पर जब स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां पर किसान नरेंद्र पटेल अनाधिकृत रूप से कब्जा करके खाद्य गड्ढों की जगह को जोत बखरकर उसमें कृषि कार्य कर रहे थे जिसे टीम मौके पर ही नाप तौल कराते हुए खाद्य गड्ढों को कब्जा मुक्त कराया और नरेंद्र पटेल द्वारा की गई तार फिनसिंग को हटवाया वहीं ग्राम में बने शौचालय का जब टीम ने निरीक्षण किया तो उसे देखकर टीम भी भौचक्की रह गयी क्योंकि शौचालयों में मल निकासी के लिए गड्ढों का निर्माण ही नहीं कराया गया था बल्कि पाइप के माध्यम से मल निकासी नाले में की जा रही थी जिसके कारण नाला जाम हो गया था और तालाब का ओबर फ्लो पानी नाला से न निकलकर किसानों के खेतों में भर रहा था जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो रही थी जब टीम ने उक्त शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी चाही तो ग्रामीणों ने बताया कि इनका निर्माण पूर्व ग्राम प्रधान राज किशोर द्वारा कराया गया था जिस पर जांच टीम ने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित विभागों को कार्यवाही किये जाने के लिए अपनी रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही शिकायतों के निस्तारण हो जाने पर शिकायत कर्ताओं के चेहरों पर संतोष की झलक देखी गयी वहीं शिकायत कर्ता प्रमोद कुमार एवं सुशील कुमार ने आयी हुई टीम की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए उनकी भूरि भूरि प्रसंसा की इस अवसर पर जांच टीम में ए डी एम योगेंद्र कुमार एकशियन महेंद्र कुमार पी डी अखलेश तिवारी एस डी एम न्यायिक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता बी डी ओ प्रशान्त कुमार यादव आई एस बी देबेन्द्र निरंजन सहित ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल और ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow