मोहर्रम पर्व को लेकर एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Jun 29, 2025 - 19:38
 0  34
मोहर्रम पर्व को लेकर एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कोंच (जालौन) जिले से आये पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर नगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने शनिवार की देर शाम को नगर के मुख्य बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की।एसपी ने आमजन से संवाद किया और मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पैदल गश्त चंदकुआं से शुरू हुई और मुख्य मार्ग होते हुए सागर चौकी नगर पालिका कार्यालय से रामगंज बाजार होते हुए नई बस्ती तिराहा से लवली चौराहा होते हुए स्टेट बैंक चौराहा से पावर हाउस के रास्ते कोतवाली पहुंचेएसपी ने मार्ग में यातायात व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की उन्होंने बाजारों में भीड़-भाड़ की निगरानी और महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दिया उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बात की। अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा और निरंतर निगरानी की जाएगी इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow