निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक मिला गायब एस डी एम ने की निलंबन की कार्यवाही
कोंच (जालौन) नदीगांव बिकास खण्ड के ग्राम धौरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने औचक निरीक्षण किया जहां पर तैनात रोजगार सेवक चंद्रभूषण नदारत मिला वहीं ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने एस डी एम को बताया कि एस आई आर के काम में रोजगार सेवक द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है और वह बगैर सूचना दिए बूथ से नदारत रहता है जिस पर एस डी एम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल ही रोजगार सेवक के विरुद्ध निलंबन की कार्यवही कर दी और रोजगार सेवक द्वारा शासकीय व निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने पर ङी सी मनरेगा व बी डी ओ नदीगांव को रोजगार सेवक के निलंबन करने के लिए डी सी मनरेगा को रिपोर्ट भेज दी वहीं निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया जहां पर सहायक अध्यापक पद पर तैनात कैलाश नाथ अनुपस्थित मिले उनके विरुद्ध भी बी एस ए को कार्यवाही हेतु पत्राचार एस डी एम कर दिया।
What's Your Reaction?
