परिवारीजनों पर चकरोड बाधित करने का लगाया आरोप
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सतोह में दंपति ने परिवार के लोगों पर ही चकरोड बाधित करने का आरोप लगाते हुए एस डी एम से कार्यवाही की मांग कर डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सतोह निवासी महेश चंद्र ने दिन गुरुबार जो उयोजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे परिवारी के मनोज और रमेश ने खेतों की ओर जाने वाली सरकारी चकरोड पर तार व खम्भे लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है जिसके कारण खेत पर कृषि कार्य हेतु नहीं जा पा रहा हूं और अगर उक्त लोगों से खंबे और तार हटाने को कहते हैं तो उक्त लोग गाली गलौज कर मारपीट भी करते हैं महेश चंद्र ने एसडीएम से उक्त चकरोड से तार व खंबे हटाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
