धर्म-मंगल की ध्वनि के बीच श्रीमद्भागवत कथा व महायज्ञ प्रारंभ
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम रवा भेड़ में अध्यक्ष श्री खेरापति सरकार की देखरेख में श्री राम महायज्ञ की वर्षगांठ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार सुबह धार्मिक उत्साह के साथ हुआ कार्यक्रम के प्रथम दिन यज्ञाचार्य ने वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजन कराया भगवान श्री गणेश की वंदना और कलश स्थापना के साथ देवी-देवताओं का आह्वान किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन एवं उनकी धर्मपत्नी श्री मती रमा निरंजन ने उपस्थित होकर वैदिक अनुष्ठान में आहुति दी साथ ही ग्राम रवा भेड़ एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर यज्ञ कुंड पर पूजन-अर्चन में भाग लिया कार्यक्रम में राजेन्द्र नीरज पत्नी राजकुमारी सतेंद्र गुर्जर पत्नी संग्राम राजा अजय कुमार पत्नी ज्योति जयप्रकाश पत्नी सन्ध्या भगवान सिंह–लक्ष्मी देवी रवि–नीलम मनोज–नीतू रामशंकर–रेखा संजय–सुलेखा गुलाब सिंह–सुशीला छत्रपाल–रानी अशोक, कमलेश हरदास एवं ग्यान देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे वहीं
ग्रामवासियों के सहयोग से तैयार किया गया विशाल यज्ञशाला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का क्रम आगामी दिनों तक जारी रहेगा जिसमें कथा व्यास भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्रों का वर्णन करेंगे महायज्ञ के समापन पर हवन प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन प्रस्तावित है धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय युवाओं ने व्यवस्था संभाली इस भव्य आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है
प्रधान मुलायम सिंह दीपू अमित इस दौरान निरंजन शादाब मेम्बर श्रीकांत निरंजन मिस्टर धनोरा सुरेंद्र पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
