बैदिक मंत्रोच्चार के बीच 6 जोड़ों ने लिए सात फेरे
कोंच (जालौन) नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में दिन रबिबार को तहसील के समीपस्थ अग्रसेन विवाह घर में युवा एकता मंच बुन्देलखण्ड के तत्वाधान में सर्व जातीय कन्या विवाह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बेद व मंत्रोचार के बीच पवित्र अग्नि के समक्ष कु.आशा संग बिनोद कु.हीरा संग आकाश कु.सोनम संग पवन कु.रोशनी संग पवन कु.भारती संग गौतम और कु. नैंसी संग प्रदीप ने सात फेरे लेते हुए साथ साथ जीने मरने की कसमें खायीं जिसमें संस्था द्वारा नव विबाहित जोड़ों को उपहार सामग्री प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल दाम्पत्य जीबन की कामना की इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि सामूहिक बिबाह न केवल सामाजिक कुरीतियों को दूर करता है बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें अपनी बेटियों की शादी सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है और समाज में एकता सहयोग और सहभागिता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से ऐसे सामूहिक बिबाह कार्यक्रम सामाजिक संस्थाओं द्वारा वर्षों से कराए जा रहे हैं जो बधाई के पात्र है इस अवसर सभासद अनिल वर्मा सभासद प्रतिनिधि बादाम कुशवाहा संघ अध्यक्ष रामशरण कुशवाहा ओंकार सिंह युवा एकता मंच के आयोजक बृज नारायण सिंह सागर मेहरा और राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र बरार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
