स्कूली बैन में ओवर लोड ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा होने से बचा

Nov 29, 2025 - 18:51
 0  69
स्कूली बैन में ओवर लोड ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ा हादसा होने से बचा

कोंच (जालौन) नदीगांव रोड स्थित बाबू पैलेस के पास दिन शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया विवेकानंद ग्लोबल स्कूल की वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। कुछ बच्चे वैन में बैठे थे तभी बाबू पैलेस के पास गुरसरांय की ओर से ओवरलोड गिट्टी से भरा ट्रक आ रहा था। जो जालौन जा रहा था अचानक ट्रक ने स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चे घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए पेट्रोल टैंक के पास ट्रक को घेरकर रोक लिया और चालक को पकड़ लिया। हादसा बेहद भयावह हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद बच्चों ने तत्काल अपने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को फोन कर जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मंडी चौकी इंचार्ज नीतिश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक चालक रविंद्र कुमार निवासी दशहरी, इटौरा को हिरासत में ले लिया और ट्रक को चौकी ले जाकर खड़ा करा दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर वैन से जा टकराया। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow