एड्स जागरूकता को लेकर एनसीसी कैडेट उतरे सड़कों पर

Dec 1, 2025 - 19:26
 0  16
एड्स जागरूकता को लेकर एनसीसी कैडेट उतरे सड़कों पर

कोच (जालौन )नगर में दिन सोमवार को समय करीब दोपहर 2 बजे 58 बटालियन एनसीसी उरई के सीओ एस.के. सिंह के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों व विद्यार्थियों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मार्कण्डेश्वर चौराहे तक पहुंची रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा व हवलदार ओम बहादुर थापा की देखरेख में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।

रैली के दौरान कैडेटों और विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। “एड्स से बचाव ही समाधान”, “जानें, समझें और जागरूक बनें” जैसे नारों के साथ बच्चों ने समाज को संदेश दिया कि बीमारी से बचाव के लिए जानकारी अत्यंत आवश्यक है वहीं बिद्यालय के

प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने कहा कि एड्स के प्रति जनजागरूकता फैलाना सभी की जिम्मेदारी है समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसके कारण लक्षण और बचाव के तरीकों की जानकारी देना बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी जागरूक होगी तभी समाज एड्स जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रह सकेगा। इस मौके पर विद्यालय के अतुल कुमार अवनीश लोहिया सुरेश गुप्ता उदय चन्द्र जितेंद्र कुमार नन्दन कुमार नरेंद्र परिहार मैथिली निरंजन सहित छात्र भरत अभिषेक सलमान अभिमन्यु बिनय विशाखा कशिश नव्या रश्मि सहित सैकड़ों छात्र छात्राये मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow