बिजली विभाग ने ढ़ोल नगाड़ों से ओटीएस योजना को लेकर उपभोक्ताओं को किया जागरूकता
कोंच (जालौन) नगर में दिन सोमवार को समय करीब दोपहर करीब 3 बजे बिजली विभाग की टीम ने अनोखे तरीके से ढोल बजाकर ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना का प्रचार-प्रसार किया विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर ढोल-नगाड़ों और मुनादी के माध्यम से लोगों को इस योजना के लाभों के बारे में जागरूक किया साथ ही लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर आमजन से समय रहते योजना का लाभ उठाने की अपील की गई
बिजली विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल को किस्तों में जमा कर सकते हैं औऱ हर महीने तय डाउन पेमेंट के आधार पर उपभोक्ता आसानी से अपना बकाया बिल चुकता कर सकते हैं उन्होंने कहा कि समय पर योजना का लाभ लेने से उपभोक्ता को बिजली डिस्कनेक्शन से छुटकारा मिल सकता है और भुगतान की सुविधा भी सरल हो जाती है
एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस राहतकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निपटारा करें इससे न केवल उनकी आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि बेहतर विद्युत सेवाएं भी सुनिश्चित होंगी
इस दौरान बिजली विभाग की टीम में जेई अंकित साहनी, जेई अमन पांडेय, लाइनमैन रिंकू, धीरज, कनहैया सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे टीम ने पूरे नगर में जागरूकता अभियान चलाते हुए उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी देकर इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?
