ट्रक और सफारी कार की भिड़ंत में पूर्व विधायक के पुत्र बाल बाल बचे
कालपी (जालौन) स्थानीय नगर के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार सड़क हादसों से नागरिकों को बेचैन कर दिया है। बीती रात को कालपी नगर के हाइवे रोड में ट्रक की टक्कर लगने से टाटा सफारी क्षतिग्रस्त हो गई।कार में बैठे पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के पुत्र राघवेन्द्र सिंह बच गये।
प्राप्त जानका,री के मुताबिक बीती रात को पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के बड़े पुत्र राघवेंद्र सिंह जादौन एडवोकेट एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी टाटा सफारी कार से जा रहे थे। तभी कालपी नगर हाइवे में स्थित बुंदेलखंड पार्क के पास होंडा एजेंसी सामने तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टाटा सफारी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि राघवेंद्र सिंह जादौन बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शादी में शामिल होने जाते समय क्षह हादसा हो गया।अचानक सड़क पर वाहन आने से समस्या पैदा हो गई।ट्रक चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया। लेकिन भिड़ंत टाली नहीं जा सकी। टक्कर के बाद हाईवे पर कुछ देर अफरा-तफरी मच गयी। तथा हाइवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लिया।
What's Your Reaction?
