फार्मेसिस्ट तथा स्टॉप नर्स की कुम्भ मेला में ड्यूटी, अस्पताल राम भरोसे

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पहले से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की कमी होने वाली है क्योंकि प्रयागराज कुम्भ मेले में कर्मचारियों की ड्यूटी भेजने के आदेश शासन से आ चुके हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मेसिस्ट कुलदीप सचान तथा स्टॉप नर्स विभा की ड्यूटी कुम्भ मेले प्रयागराज में लगाई गई हैं। इसके लिए चिकित्सालय में आदेश भी आ चुका है। 25 दिसंबर को दोनों चिकित्सीय कर्मचारियों को कुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को शासकीय कार्य कुम्भ मेला प्रयागराज में भेजा जा रहा है।
What's Your Reaction?






