सड़क पर बाइक फिसलने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
कालपी (जालौन) मंगलवार को यमुना नदी कालपी के पुराने पुल की सड़क में बाइक सवार की बाइक फिसलने से युवक को गहरी चोटें आ गयी। नाजुक रुप से घायल युवक की पहचान केशव शुक्ला पुत्र राजेंद्र शुक्ला निवासी मुहल्ला मनीगंज कस्बा कालपी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुवह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से केशव शुक्ला कानपुर देहात मौरम कारोबार के सिलसिले में जा रहा था। यमुना नदी के पुराने पुल पर सड़क में अचानक मोटरसाइकिल सड़क पर गिर जाने से केशव को शरीर में गंभीर चोटें आ गई है। राहगीरों के द्वारा तत्काल घायल केशव को सीएचसी कालपी पहुंचाया गया। कालपी में तैनात डॉक्टर अशोक चक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुये रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय हो कि लगातार हो रहे सड़क हादसों पुराना यमुना पुल चर्चा का विषय बन गया है।
फोटो - हादसे में घायल युवक का अस्पताल में इलाज करते डाक्टर
What's Your Reaction?
