पति, सास, ससुर, चचिया ससुर व नन्द पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम गुढ़ाखास की निवासिनी पीड़िता ने पुलिस के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न एवम मारपीट करने के आरोप लगाए थे, जिस पर पांच नामजद ससुरालियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
प्रियंका देवी पुत्री सन्तोष कुमार निवासी ग्राम गुढ़ा खास ने पुलिस अधीक्षक जालौन के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि उसकी शादी दिनांक 10 मई 2022 को राहुल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रुस्तमपुर, थाना चदपुर, जिला फतेहपुर के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। शादी में उसके पिता के द्वारा 5 लाख रूपये खर्च किया गया था। जिसमें नकद रूपया, सोने व चाँदी के जेवरात व घरेलू उपयोग का सामान बतौर उपहार दिया था। शादी के कुछ माह बाद पति राहुल, सास सरोज, ससुर छोटेलाल, चचिया ससुर चन्द्रपाल पुत्र रम्भ, नन्द जूली पत्नी रामशरण पुत्री छोटेलाल अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रूपया नगद व अपाचे मोटरसाईकिल की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज से मना किया तो सभी लोग मारपीट, गालीगलौज तथा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली कालपी में दहेज उत्पीड़न एवम मारपीट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।
What's Your Reaction?