स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: एचडीएफसी बैंक की पहल पर लोगों ने किया रक्तदान

Dec 3, 2025 - 18:50
 0  40
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: एचडीएफसी बैंक की पहल पर लोगों ने किया रक्तदान

कोंच (जालौन) दिन बुधवार दोपहर समय करीब 1 बजे एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आयोजित इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवीय सेवा का परिचय दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र उर्फ शीलू पड़री तथा ब्रांच मैनेजर अमित श्याम श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया

उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ऐसे आयोजन समाज को सेवा और सहकारिता की दिशा में प्रेरित करते हैं। शिविर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बैंक कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र वर्मा (भदेवरा) सहित कई युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। बैंक स्टाफ में सीनियर मैनेजर गौतम गुप्ता, उप शाखा प्रबंधक नितिन सिंघल, सेल्स ऑफिसर पुनीत तिवारी, अंशुल खरे, विपेंद्र कुमार, कपिल दुबे, ऋषभ पटैरिया, विक्रम यादव, नमन हिंगवासिया तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य टीम ने रक्तदाताओं की प्राथमिक जांच कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान के महत्व को समझें और इसमें सहयोग करें। आयोजन को सफल बनाने में बैंक स्टाफ और मेडिकल टीम का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow