विधुत विभाग ने चलाया सघन चैकिंग अभियान
कोंच(जालौन) उच्च अधिकारियों।के निर्देशानुसार बेहतर विधुत व्यबस्था उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश लगातार जारी किए जा रहे है जिस पर विधुत विभाग द्वारा अथक प्रयास करते हुए निर्वाद आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में दिन शुक्रवार को विधुत विभाग से उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के नेतृत्व में जिले से आयी प्रवर्तन दल टीम ने अपनी सुरक्षा बलों के साथ नगर के विभिन्न मुहल्लों में डोर टू डोर विधुत चैकिंग अभियान चलाया जिसमें वाईपास बिधुत का उपभोग किया जा रहा था ऐसे बिधुत उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ीं कार्यवाही की गई वहीं जो कटिया धारक बिधुत का उपयोग करते पाए गए उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की गई समाचार लिखे जाने तक 9 व्यक्ति बिधुत चोरी करते पाए गए चैकिंग के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने वताया कि अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर नगर में भी यह अभियान चलाया गया मेरा प्रयास है कि हर उपभोक्ता को निर्वाद रूप से विधुत आपूर्ति मिलती रहे और विधुत उपभोक्ताओं से अपील है कि वह समय से विधुत मूल्य जमा करें इस दौरान प्रवर्तन दल से जे ई आलोक खरे जे ई अंकित शाहिनी प्रभारी निरीक्षक जय सिंह नीलेश कुमार संजय कुमार अनार सिंह अनुज तिवारी सहित लाइन मैन कन्हैया सिंह प्रदीप कुशवाहा मीटर रीडर अनूप सिंह गुर्जर और पुलिस बल मौजूद रहा वहीं इस चैकिंग अभियान से विधुत चोरी करने वालों दहशत का माहौल देखने को मिला।
What's Your Reaction?