आगामी बाबरी बिध्वन्स बरसी व अंबेडकर परिनिर्माण दिवस को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

Dec 4, 2025 - 19:25
 0  48
आगामी बाबरी बिध्वन्स बरसी व अंबेडकर परिनिर्माण दिवस को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

कोंच (जालौन) कोतवाली परिसर में दिन गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अजित सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस तथा उसी दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है इन संवेदनशील तिथियों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मोड पर 

है बैठक में कोतवाली प्रभारी अजित सिंह ने उपस्थित धर्मगुरुओं जनप्रतिनिधियों और नगर के गणमान्य नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि शहर की सामाजिक एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने में सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है किसी भी संदिग्ध गतिविधि अफवाह या शरारती तत्व की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुँचाने की अपील भी की गई ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा 

सके अजित सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल लगातार गश्त बढ़ा रहा है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट साझा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता राजेश्वरी यादव वसीर काज़ी भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ओपी कुशवाहा गौरव तिवारी कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी करीमउल्ला अशोक गुर्जर आवेश जाटव सहित नगर के अनेक सम्मानित लोग मौजूद 

रहे प्रशासन का कहना है कि शहर की शांति सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखना सभी की प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow