अज्ञात बेकाबू वाहन की चपेट में आकर हाई स्कूल छात्र की दर्दनाक मौत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी शनिवार की भोर सुबह स्थानीय नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क दुर्घटना में संदिग्ध अवस्था में हाई स्कूल के 15 वर्षीय छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अदनान पुत्र खलील उम्र 15 वर्ष निवासी मोहल्ला उदनपुरा घर से टहलने के लिए निकला बताया गया कि कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे -27 पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अदनान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब क्षत-विक्षत शव को पड़ा देखा तब उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कालपी कोतवाली में दी। जब इस हृदय विदारक घटना की सूचना परिवार वालों तक पहुंची तो घर में कोहराम मच गया तथा मृतक युवक हाई स्कूल का छात्र था। मृतक एक बहिन व तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता सऊदी अरब में कार्य करते हैं।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक बेटे के मौत की खबर पाकर खलील हवाई जहाज से अपने घर वापस आने के लिए रवाना हो गए हैं। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, टरननगंज चौकी इंचार्ज चेतराम बुंदेला ने मौके का जायजा लिया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रात में मोहर्रम के कार्यक्रम में अदनान पूरी तरीके से व्यस्त रहा है। सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में कैसे पहुंच गया इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
What's Your Reaction?