ग्राम प्रधान ने गांव की घनी आबादी में मनमानी के चलते बनवाया कूड़ादान
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) विकास खंड महेवा की ग्राम पंचायत नूरपुर निवासी सीताराम पुत्र महेश, भईया लाल पुत्र बारेलाल, लल्लन पुत्र वनवारी, दीपू पुत्र रामपाल, सर्वेश पुत्र हल्के बवलू पुत्र भईयालाल, अंकित पुत्र देवेन्द्र, भगवानदास पुत्र लल्लन आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत नूरपुर के प्रधान ने ग्राम की घनी आबादी मे एक वृहद कूड़ादान का नया निर्माण कर रहा है जबकि वहाँ पर घनी व सघन आबादी क्षेत्र है तथा प्रधान अपनी मनमानी करके वहाँ पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। अब जबकि प्रार्थीगणो के मकान वहाँ पर बने हुए है। यदि वहाँ पर वृहद कूड़ादान का निर्माण हो जाएगा तो आस पास के लोगो का वहाँ पर रहना मुश्किल हो जाएगा तथा उससे काफी बड़ी मात्रा में दुर्गंध आएगी। जब प्रार्थीगणो ने कूड़ादान वहाँ बनाने से मना किया तो ग्राम प्रधान लालसिंह सेंगर व अपने आदमियों से प्रार्थीगणों के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा प्रधान काफी दबंग व्यक्ति है तथा ग्राम प्रधान सर्वण जाति से है इसलिए वह जानबूझकर हरिजन बस्ती में कूड़ादान कर निर्माण करवा रहे है। प्रार्थी के गाँव मे 7 तालाब है जिसमे गाँव के प्रधान व लेखपाल उन खाली पड़े तालाबो पर निर्माण नही कर रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उचित जॉच करके वृहद कूड़ादान का निर्माण पर अविलम्ब रोक लगायें जाने की मांग उठाई।
What's Your Reaction?