भारी वर्षा से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त,बाजार की सड़के तालाब में तब्दील
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/जालौन डलवा की सुबह से ही बादलों की गढ़ गडा हट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई जो दोपहर तक नहीं रुकी जिस वजह से नगर व क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया बरसात व सर्दी की वजह से लोग घरों से नहीं निकाल पाए बाजार की सड़क तालाबों में तब्दील हो गई। भारी वर्षा होने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया बाजार में सन्नाटा पसर गया बरसात व सर्दी की वजह से लोग घरों में दुबक गए बरसात होने की वजह से सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया लोग सर्दी की वजह से घरों में दुबके रहे इक्का दुक्का दुकानदार जो बाजार गए भी वहां दिनभर हाथ पैर हाथ रखे बैठे रहे बे मौसम हुई बरसात की वजह से सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया। बरसात की वजह से किसानों को भी कुछ फसलों में लाभ हुआ वही कई फसलों में नुकसान की भी उम्मीद जताई जा रही है।
What's Your Reaction?