जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत लक्ष्य पूरा करने की कवायद जारी, लोगों की मनपसंद पौधों का हो रहा वितरण
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा शहर को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 30 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे समिति के सदस्यों द्वारा यमुना तट मार्ग तथा जालौन चौराहे के समीप डॉ. शिव कुमार सोनी के फार्म हाउस पर पीपल, कदम, अनार, मीठा नीम, चितवन, शमी, पकड़िया, बरगद, आंवला, नीम, बेलपत्र, हरसिंगार, गुलाब, क्रोटन आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी प्रांशु सोनी व विष्णु सोनी को सौंपी गई। अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पौधों का जीवन नन्हे बच्चों जैसा होता है, पौधारोपण के उपरांत पौधों की देखभाल व सुरक्षा बहुत जरूरी है, समिति द्वारा ट्री गार्ड लगाकर या ऐसे स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है जहां उनकी पूरी सुरक्षा रह सके, ग्रामीण व शहरी सार्वजनिक क्षेत्रों में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेजों, महाविद्यालयों सार्वजनिक पार्कों व मार्गो आदि स्थानों पर पौधारोपण निरंतर जारी हैं, 5100 पौधारोपण लक्ष्य के अंतर्गत 3030 पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है, जिसकी सुरक्षा व देखभाल समिति द्वारा निरंतर की जा रही हैं, लोगों की मांग पर समिति द्वारा उनकी मनपसंद के पौधों का वितरण निरंतर किया जा रहा है, लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। पौधारोपण के उपरांत "अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस" के पावन अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. शिव कुमार सोनी द्वारा अपने सहयोगी अभिन्न मित्र तेजपाल सिंह निषाद एडवोकेट व राजेश कुमार सक्सेना (वित्त अभिकर्ता) को पुष्प भेंटकर उनका हृदय से अभिनंदन किया, उन्होंने कहा कि एक अच्छे व सच्चे मित्र का जीवन में बहुत बड़ा योगदान होता हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, योगेश गुप्ता, राजीव पोरवाल (रानू), सुनील अवस्थी, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, मनीष अग्रवाल, हिमांशु दुबे (पत्रकार), आनन्द गुप्ता (डाबर), आदित्य पोरवाल, हर्ष गुप्ता, विजय तोमर व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?