बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने एक आकस्मिक बैठक का किया आयोजन

Jul 29, 2023 - 18:28
 0  334
बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने एक आकस्मिक बैठक का किया आयोजन

उरई (जालौन) बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के तत्वावधान में पटेल समाज जनपद जालौन की आकस्मिक बैठक दिनांक ‌29/7/2023 को प्रातः 11 बजे से सर्वोदय इ0क0 उरई में आयोजित हुई। बैठक में प्रताड़ना से आत्महत्या को विवश हुए संदी निवासी बुद्ध सिंह पुत्र अशर्फी लाल के प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी दोषियों के गिरफ्तार न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। शोक संतप्त परिवार को आपसी सहयोग कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई। पत्रकारों ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली । मृत बुद्ध सिंह ने आत्महत्या के पूर्व एक सोसाइट नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्षीरसागर परिवार के गैस गोदाम में वे बषो से काम कर रहे थे। गैस सर्विस इंचार्ज दिलीप कुमार तिवारी एवं सुदामा दीक्षित ने उन पर गैस सिलेंडर की हेरा-फेरी का आरोप लगाकर मानसिक आर्थिक दोहन कर आत्महत्या को विवश किया। इस स्पष्ट सोसाइट नोट के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होने से पटेल समाज में भारी नाराजगी व्याप्त है। निर्णय लिया गया कि दिनांक 31/7/2023 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन को ज्ञापन दिया जायेगा।

       अतः समस्त पटेल समाज से अनुरोध है कि भारी संख्या में दिनांक 31/7 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने एवं दोषियों को सज़ा दिलाने में सहयोग करने का कष्ट करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow